कवर्धा

नशीली टेबलेट संग एक आरोपी बंदी
29-Aug-2025 7:27 PM
नशीली टेबलेट संग एक आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा,  29 अगस्त। पंडरिया पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई जब्त की है।

पुलिस के अनुसार थाना पंडरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि बैरासिन चौक वार्ड क्रमांक 9 पंडरिया निवासी सूरज सोनी अपने घर में प्रतिबंधित नशीली दवाई का अवैध भंडारण कर बिक्री हेतु रखे हुए है। पुलिस दल ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और तलाशी के दौरान कुल 3000 नग नशीली टैबलेट (कुल वजन लगभग 480 ग्राम) बरामद किए जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 72 सौ रुपये है। यह दवा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आती है और नशे के रूप में इसका दुरुपयोग होता है।

आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा है कि जिले में नशे का व्यापार करने वाले चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, पुलिस की पकड़ से नहीं बच पाएंगे इस चैन के हर कड़ी तक पहुंचा जाएगा।


अन्य पोस्ट