कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 15 अप्रैल। वन परिक्षेत्र रेंगाखार में अवैध रूप से काष्ठ परिवहन, रेत खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। ानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को रात 9 बजे वन परिक्षेत्र रेंगाखार कक्ष क्रमांक पी.एफ.360 परिसर धामिनडीह में ईश्वर सिंह ग्राम धामिनडीह जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध रूप से ईमारती काष्ठ परिवहन करते पाये जाने पर साजा काष्ठ 01 नग 0.580 घ.मी. मूल्य 8675.00 रूपये एवं एवं वाहन ट्रैक्टर सोल्ड अनुमानित मूल्य 7 लाख रूपये जब्त किया गया।
दूसरा प्रकरण 12 अप्रैल को सुबह 06.18 बजे वन परिक्षेत्र में रेंगाखार कक्ष.क्र. 366 पी.एफ. परिसर रामपुर में रवि खुसरे (वाहन चालक) रामपुर के द्वारा अवैध रूप से रेत खनन/परिवहन करने के उद्देश्य से पाये जाने पर खड़े वाहन को पकड़ा गया तथा एक ट्रैक्टर , ट्रॉली सहित जब्त किया गया।
एक अन्य घटना 12 अप्रैल को ही सुबह 6.50 बजे वन परिक्षेत्र में रेंगाखार कक्ष.क्र. 366 पी.एफ. परिसर रामपुर में विदेशी मेरावी (वाहन चालक)रामपुर के द्वारा अवैध रूप से रेत खनन/परिवहन करते हुए सामग्री एवं वाहन को पकड़ा गया तथा 1.48 घ.मी. रेत तथा एक नग वाहन ट्रैक्टर- ट्रॉली सहित जब्त किया गया। जब्त वाहनों के राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।