कवर्धा

बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
04-Dec-2022 8:39 PM
बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 4 दिसंबर। मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2 मोटर सायकल बरामद किया।

पुलिस के अनुसार दो दिसंबर को थाना कुकदूर में दर्ज बाइक चोरी के संबंध में थाना कुकदूर में मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति उक्त मोटर सायकल को बिक्री करने के उद्देश्य से पण्डरिया बस स्टैण्ड के आसपास घूम रहा है। उक्त सूचना के आधार पर थाना कुकदूर से टीम गठित कर सूचना तस्दीकी के लिए रवाना होकर मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार संदेही नीलेश साकत निवासी नरसिंहपुर थाना पंडरिया को घेराबंदी कर पकड़ा। संदेही से पूछताछ करने पर बताया कि 18 नवंबर को भाजी डोंगरी सडक़ किनारे खड़ी मोटर सायकल को एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी करना तथा चोरी की मोटर सायकल को अपने घर भीतर छिपाकर रखना स्वीकार करने पर आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के घर से चोरी गई मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त किया।  आरोपी नीलेश साकत (20) नरसिंहपुर थाना पंडरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट