कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 जनवरी। समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यालय में कक्षा तीसरी की छात्रा जीविका निषाद को व्हीलचेयर भेंट किया गया। वह कवर्धा विकासखंड के ग्राम केसली की रहने वाली है। सरकारी स्कूल में वह कक्षा तीसरी की छात्रा है।
शासकीय प्राथमिक शाला केशली के बीआरबी होम बाई साहू एवं संकुल समन्वयक केशलाल साहू तथा विद्यालय के प्रधान पाठक गोविंदराम जायसवाल द्वारा छात्रा जिविका निषाद को लेकर समाज कल्याण विभाग में संपर्क किया। उनके द्वारा बातया गया कि विकासखंड कवर्धा के शासकीय प्राथमिक शाला केशली में जीविका निषाद है जो कक्षा तीसरी में अध्यनरत है जो दोनो पैरो से दिव्यांग है।
उपसंचालक समाज कल्याण हरीश सक्सेना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए व्हीलचेयर प्रदाय किया गया। जीविका व्हीलचेयर पाकर बहुत खुश हो गई। अब उसे स्कूल आने-जाने में कोई कठनाई नहीं होगी। जीविका की माता-पिता भी व्हील चेयर मिलने से काफी प्रसन्न हैं। परिजनों ने बताया कि प्रशासन द्वारा व्हील चेयर उपलब्ध कराने से उसे कहीं भी ले जाने में अब काफी सहुलियत होगी।