कवर्धा

पुलिया के नीचे मिले शव की पहचान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
14-Jan-2022 5:16 PM
पुलिया के नीचे मिले शव की पहचान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 जनवरी।
बोड़ला विकासखंड के भोरमदेव राजा नवागांव थाना क्षेत्र में चिड़चिड़ा पुलिया के नीचे मिले एक अज्ञात शव की हुई पहचान हुई है, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

पुलिस के अनुसार विकासखंड के भोरमदेव राजा नवा गांव क्षेत्र में सरोदा बांध जाने वाले मार्ग में चिड़चिड़ा पुलिया के नीचे एक युवक के चौकी पड़े होने की जानकारी भोरमदेव पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसकी पहचान मृतक के दोस्त के द्वारा कर दी गई है।

भोरमदेव थाना के एएसआई बीरबल वर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि  पुलिया के नीचे किसी युवक का शव पड़ा है, मौके पर जांच पतासाजी की गई। उसी दौरान घटनास्थल पर युवक के दोस्त ने इसकी पहचान ऊर्जा पार्क निवासी सन्नी सिन्हा के रूप में की गई। उपरांत शव को पंचनामा करने के बाद पीएम हेतु बोला लाया गया जहां से पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना के विषय में मां रमा सिन्हा, पिता बसंत सिन्हा व उनके दोस्तों ने बताया कि कवर्धा के उर्जा पार्क में रहने वाले सनी सिगनापुर का बसंत सिन्हा (33) वेल्डिंग का काम घूम घूम कर करता है, मृतक की मां रमा सेना ने बताया कि उससे रविवार के दिन को अस्पताल छोडऩे आया था, उसके बाद से उसका फोन नहीं लग रहा था, उसके दोस्त ने बताया कि सोमवार को रात को 2.30 बजे तक उसने उसे मैसेज किया था। मंगलवार को उसका फोन नहीं लग रहा था, इन सभी विषयों को पुलिस द्वारा जांच में बयान में ले लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट