कांकेर
खाद-बीज सहित 7 सूत्रीय मांगों को ले 40 गांवों के हजारों ग्रामीणों ने निकाली रैली
01-Jul-2021 11:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 1 जुलाई। जिले के ग्राम बडग़ांव में आसपास के 40 गांवों के हजारों ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली व नायब तहसीलदार को खाद-बीज सहित सात मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
ग्रामीणों ने रैली के दौरान कहा कि आवश्यकतानुसार उन्हें खाद-बीज दी जाए। उनकी सात सूत्रीय मांगों में ग्राम पटेलों को मानदेय देने की भी मांग की गई है। बताया गया कि पटेलों को प्रतिमाह 1 हजार रुपए दिया जाना है, लेकिन आज तक किसी को भी मानदेय नहीं मिला है। ग्रामीणों ने पढ़ाई को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं रहने से उनकी ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है । अत: स्कूल खोलकर कर पढ़ाई शुरु की जावे।
ग्रामीणजनों ने रैली में जमकर नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी है कि उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो वे आंदोलन करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे