कांकेर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 12 नवंबर। आरी डोंगरी गोदावरी आयरन अयस्क खदान के प्रस्तावित क्षमता विस्तार के लिए 13 नवंबर को ग्राम कच्चे में आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई को लेकर प्रभावित गांवों के सरपंचों, ग्रामीणों और आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को भानुप्रतापपुर-कच्चे मार्ग पर चक्काजाम किया।
ग्रामीणों की मांगें- 1. जनसुनवाई को भानुप्रतापपुर मुख्यालय में आयोजित किया जाए। 2. खदान से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी प्रभावित गांवों की सूची सार्वजनिक की जाए। 3. पिछले 15 वर्षों में कंपनी द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) और डीएमएफ (जिला खनिज न्यास निधि) मद से किए गए कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
जानकारी के अनुसार, विरोध प्रदर्शन सुबह लगभग 11 बजे शुरू हुआ, जिसके कारण स्टेट हाइवे क्रमांक 5 पर यातायात बाधित हुआ और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
शाम तक प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुँचने पर ग्रामीणों ने कच्चे की दिशा में बढऩे का प्रयास किया, जिसे रोकने के लिए पुलिस बल ने सडक़ पर अवरोध लगाया।
इस दौरान ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच हल्की झूमाझटकी की स्थिति बनी। किसी भी अप्रिय परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी देर शाम तक स्थल पर मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि वे अपनी मांगों के निराकरण तक आंदोलन जारी रखेंगे। कई प्रदर्शनकारी रात में सडक़ पर ही ठहरने के लिए व्यवस्था कर लाए थे।
स्थल पर पुलिसकर्मी और ग्रामीण दोनों ही ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए।


