कांकेर
निकाय चुनाव में आरक्षण के बाद दावेदार सक्रिय
19-Jan-2025 11:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चारामा, 19 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण के बाद से ही दावेदारों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। वे लोगों के बीच अभी से मुखर होकर पहुँचने लगे हैं और पार्टी आलाकमान के पास भी चुनाव लडऩे की पेशकश कर चुके हैं।
हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी की ओर से किसी भी प्रत्याशी को लेकर कोई घोषणा या स्पष्ट चेहरा सामने नहीं आया है। जिसके चलते सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में जुट गए हंै।
भाजपा से वर्तमान अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन, पूर्व उपाध्यक्ष नंद कुमार ओझा, वर्तमान पार्षद उमादेवी शर्मा सहित युवा चेहरा उत्तम के नाम पर चर्चा हो रही है। वहीं कांग्रेस से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर नागराज, वर्तमान पार्षद सुभाष सोनकर, रानु कमलेश सेन और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लोकेश किरी सहित अन्य कई नामों की चर्चा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे