कांकेर

3 नक्सल सहयोगी-सप्लायर गिरफ्तार
18-Jan-2025 11:17 PM
3 नक्सल सहयोगी-सप्लायर गिरफ्तार

वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर व अन्य नक्सल सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 18 जनवरी। आज बीएसएफ कैम्प मण्डागांव के सामने एमसीपी  के दौरान  मोटर सायकल में 3 नक्सल सहयोगियों और सप्लायर को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई । इस तरह वर्ष 2025 में अब तक डीवीसी सहित 7 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई ।

जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में बीएसएफ कैम्प मण्डागांव के सामने एमसीपी कार्यवाही के दौरान मोटर सायकल में 3 नक्सल सहयोगियों राजेश पोटाई,  जगतराम कोवाची,  लच्छेनराम तीनों निवासी ग्राम पिपली थाना बडग़ांव और सप्लायर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से वाकीटॉक, डेटोनेटर एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

 थाना बडग़ांव में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। पकड़े गए नक्सल सहयोगियों से एक मोटर सायकल हीरो एच.एम. डीलक्स, मोबाईल फोन - 03 नग,एम.आई पावर बैंक - 01 नग , मेमोरी कार्ड चीप - 07 नग,वाकीटॉकी 2 नग, स्पीकर छोटा - 01 नग  डेटोनेटर - 01 नगनक्सली वर्दी पेंट - 01 नग रायफल तेल - 01 शीशी, नक्सल साहित्य एवं अन्य नक्सल सामग्री पुलिस बरामद किया।


अन्य पोस्ट