कांकेर

रिश्वत लेते आरआई गिरफ्तार
18-Jan-2025 11:17 PM
 रिश्वत लेते आरआई गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 18 जनवरी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश आरआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

एसीबी  की टीम ने शुक्रवार को जिले के दुर्गूकोंदल तहसील में ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उइके की 10 डिसमिल जमीन डायवर्सन की रिपोर्ट बनाने  आरआई संतोष टोप्पो ने 50 हजार रुपए की मांग की थी। डायवर्सन रिपोर्ट बनाने 3 महीने से आरआई उसे घूमा रहा था।

 प्रार्थी ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी। शिकायत पर एसीबी की टीम दुर्गुकोंदल पहुंच कर प्रार्थी को दिशा निर्देश देकर अपनी कार्रवाई की। एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत लेते राजस्व विभाग के निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर  आरआई का नाम संतोष कुमार टोप्पो है।

 प्रार्थी नरसिंह उयके, ग्राम महेन्द्रपुर,  जिला कांकेर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, जगदलपुर में शिकायत  की गई थी कि उनके नाम पर ग्राम महेन्द्रपुर में जमीन है। जमीन के डायवर्सन कराने संतोष कुमार टोप्पो राजस्व निरीक्षक दुर्गुकोन्दल कांकेर के पास पहुंचे थे। राजस्व निरीक्षक ने डायवर्सन के एवज में 20,000 रूपये रिश्वत की मांग की। प्रार्थी ने आर आई को रिश्वत न देकरउसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज ट्रेप आयोजित कर एसीबी की टीम ने संतोष कुमार टोप्पो, राजस्व निरीक्षक को 20,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट