कांकेर

सडक़ हादसे में महिला की मौत, बच्चा गंभीर
25-Dec-2024 10:04 PM
सडक़ हादसे में महिला की मौत, बच्चा गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 25 सितंबर। मंगलवार की रात्रि में  सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं एक पांच वर्षीय  बच्चे को गंभीर चोट आई है। आरोपी कार चालक फरार है। चारामा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।

चारामा थाना अंतर्गत ग्राम जैसाकर्रा में सडक़ किनारे एक दुकान से मीना बाई साहू (48 वर्ष) और उनका नाती लक्ष्य साहू पिता चन्द्र प्रकाश साहू (5 वर्ष) चाय पीने के बाद वापस अपने वाहन के पास लौट रहे थे। उसी दौरान चारामा से कांकेर की ओर जा रही तेज रफ्तार अज्ञात कार की चपेट में आ गए।

दोनों  ग्राम नेवारीखुर्द जिला बालोद के निवासी बताए जा रहे हैं । वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बस्तर भ्रमण कर वापस अपने घर लौट रहे थे  और ग्राम जैसाकर्रा के समीप सडक़ हादसे के शिकार हो गए ।

 घटना के बाद  स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल चारामा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां  चिकित्सक ने उपचार के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया और बच्चे के पैर में चोट लगी, उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है । घटना स्थल पर कोई भी कैमरा नहीं लगे होने के कारण कार अब तक पकड़ में नहीं आई है ।

घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार बेहद ज्यादा थी। घटना में कार चालक की लापरवाही की बात सामने आ रही है । जिस स्थान पर सडक़ दुर्घटना हुई है, वहां पर नेशनल हाइवे में स्थित स्ट्रीट लाईट भी महिनों से बंद पड़ी हुई है । घटना के होने का एक कारण बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट को भी माना जा रहा है ।


अन्य पोस्ट