कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 19 दिसंबर। नगरीय निकायों में चुनाव के लिए गुरुवार दोपहर 2 बजे जिले में स्थित नगर पालिका परिषद कांकेर एवं नगर पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर, पखांजूर और अंतागढ़ (नगर पंचायत नरहरपुर को छोडक़र) में आरक्षण लॉटरी पद्धति से की गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी में आरक्षण की कार्यवाही जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुई।
नगर पालिका चुनाव को लेकर कांकेर में आरक्षण की प्रक्रिया आज सम्पन्न हुई। गुरुवार दोपहर में जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में हुई बैठक में नगरपालिका कांकेर के 21वार्डों के लिए आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दी गई। नगर के सभी 21 वार्डों में अलग अलग वर्गों यथा सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग,अजा, अजजा, और महिला,के लिए आरक्षित सीटों की घोषणा की गई है, जो इस प्रकार है।
1 जनकपुर अजा महिला, 2 सुभाष वार्ड अजा मुक्त, 3 अल्बेलपरा मुक्त अजजा, 4 एम जी वार्ड अजजा महिला, 5 महुरबंदपरा अजजा मुक्त, 6 बरदेभाठा अजजा मुक्त, 7 कंकालिन पारा ओबीसी महिला, 8 अघन नगर ओबीसी मुक्त, 9 राजा पारा ओबीसी मुक्त, 10 आमापारा ओबीसी मुक्त, 11 शिवनगर मुक्त, 12 भंडारी पारा मुक्त महिला, 13 श्री राम नगर मुक्त, 14 महादेव वार्ड मुक्त, 15 शांति नगर वार्ड मुक्त, 16 अन्नपूर्णा पारा मुक्त, 17 उदय नगर सामान्य मुक्त, 18 संजय नगर सामान्य मुक्त, 19 शीतला पारा मुक्त महिला, 20 जवाहर वार्ड मुक्त महिला, 21 मांझा पारा वार्ड मुक्त।