कांकेर

कांकेर, 14 दिसंबर। नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले तथा उसका वीडियो वायरल करने वाले 2 आरोपी को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार छोटे बेठिया के शासकीय स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने थाना छोटे बेठिया में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ तथा आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की घटनाओं के संबंध में दो अलग-अलग शिकायत प्रस्तुत किया। जिस पर थाना छोटे बेठिया में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले स्कूल के आरोपी प्यून प्रकाश साहा के विरुद्ध धारा 74,75(1) बीएनएस व धारा 8 पॉक्सो एक्ट के तहत एवं नाबालिग छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी मंगडू पद्दा के विरूद्ध धारा 67 बी आईटी एक्ट , धारा 15,23 पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई के एलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डॉ. प्रशांत शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजूर के मार्गदर्शन में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।