कांकेर

देवांगन समाज भवन के लिए पौने 55 लाख मंजूर, डिप्टी सीएम साव का आभार
13-Dec-2024 4:13 PM
देवांगन समाज भवन के लिए पौने 55 लाख मंजूर, डिप्टी सीएम साव का आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 13 दिसंबर।
नगर देवांगन समाज भवन के लिए 54.85 लाख की स्वीकृति मिलने पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव का आभार नपं अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने जताया है।
ज्ञात हो कि परमेश्वरी जयंती पर देवांगन समाज के प्रमुखों ने नगर के अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन से सर्व सुविधायुक्त समाज भवन हेतु मांग की थी। नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने अथक प्रयास से उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन  मंत्री अरूण साव से चारामा नगर क्षेत्र में देवांगन समाज की जर्जर स्थिति एवं समाज की बहुलता को ध्यान में रखते हुए  राशि की मांग की थी। 

उक्त मांग के अनुरूप अधोसंरचना मद से पहले 19.25 लाख एवं अभी अधोसंरचना मद से 35.60 लाख रुपए के साथ कुल 54.85 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके लिए नगर देवांगन समाज के समस्त स्वजातीय देवांगन साथियों को नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे अपने देवांगन समाज भवन के लिए राशि स्वीकृति कराने में बहुत खुशी हो रही है। अब सर्व सुविधायुक्त देवांगन समाज भवन का निर्माण कार्य का सपना बहुत जल्दी पूरा होगा।

सामाजिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों का संचालन सफलता पू

र्वक किया जा सकेगा, जिसके लिए नगर क्षेत्र के पूरे देवांगन समाज में हर्ष का माहौल है। देवांगन समाज के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों सहित नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया है।

 


अन्य पोस्ट