कांकेर

गाज से 19 मवेशियों की मौत
09-Sep-2024 9:57 PM
गाज से 19 मवेशियों की मौत

कांकेर, 9 सितंबर। जिले के रावघाट क्षेत्र के आतुरबेड़ा गांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 3 बैल, 4 गाय और 12 बकरियों की जान चली गई। लगातार हो रही मूसलधार बारिश की वजह से यह घटना हुई। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है और प्रभावित क्षेत्र में स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।


अन्य पोस्ट