कांकेर

विधायक विक्रम उसेण्डी को रसगुल्ला से तौला
08-Sep-2024 10:29 PM
विधायक विक्रम उसेण्डी को रसगुल्ला से तौला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पखांजूर, 8 सितंबर। ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमनगर के आश्रित गांव विवेकानंदपुर पी व्ही 41 क्षेत्र में विधायक विक्रम उसेण्डी को रसगुल्ला से तौला गया।

ज्ञात हो कि विवेकानंदपुर के ग्रामवासियों ने मन्नत की थी कि अन्तागढ़ विधानसभा चुनाव अगर विक्रम उसेण्डी जीतेंगे तो उनके वजन के बराबर रसगुल्ला बाटेंगे।

विक्रम उसेण्डी के अन्तागढ़  विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार गांव में आने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। ग्रामीणों विधायक से मांग करते हुए कहा कि विवेकानंदपुर से नगर पंचायत पखांजूर तक पक्का सडक़ बनाई जाए ताकि हमें आवाजाही में तकलीफ ना हो।

विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस सडक़ को जल्द से जल्द अधिकारियों से बात कर हम सडक़ को पक्का बनाने की वादा करते हैं।
इस अवसर पर मंच में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका साहा, जिला पंचायत सदस्य सुनीता मंडल, भारतीय जनता पार्टी के पकाने मंडल के अध्यक्ष श्यामल मंडल एवं बांदे मंडल अध्यक्ष रतन हालदार एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट