कांकेर

भाजपा के राज में महिलाएं असुरक्षित-कांग्रेस
03-Sep-2024 10:39 PM
भाजपा के राज में महिलाएं असुरक्षित-कांग्रेस

बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 3 सितंबर। महिलाओं के साथ अत्याचार, रेप एवं गैंगरेप की बढ़ती घटना के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ मौन धरना प्रदर्शन कर जिला कांग्रेस कमेटी  राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 9 माह के भाजपा सरकार के राज में छत्तीसगढ़ में महिलायें असुरक्षित हो गयी है। रोज-रोज प्रदेश में कहीं न कहीं सामूहिक बलात्कार की घटना हो रही है और सरकार मुकदर्शक बनी हुई हैं। इस लचर कानून व्यवस्था से महिलाए अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज  03 सितम्बर को सरकार का ध्यान आकृष्ट करने जिला मुख्यालय कांकेर के पुराने बस स्टैण्ड में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन प्रदर्शन किया गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि राजधानी में महिलायें सुरक्षित नहीं है। रायपुर नया बस स्टैण्ड में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है। दूसरे दिन रिपोर्ट लिखा गया उसमें भी सामूहिक दुष्कर्म को नकार दिया गया। बलात्कार का रिपोर्ट लिखा गया, यहां भी पुलिस अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें बचाने में लगी है।

 ज्ञापन में आगे कहा गया है कि महिलायें खुले में बाहर निकलने में भयभीत हो रही है। बस्तर, जशपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर से लेकर राजधानी रायपुर में भी महिलायें खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। बेहद दुर्भाग्यजनक है कि सरकार जिसे इन मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करवाना चाहिये, वह बलात्कार जैसी घटनाओं को भी छुपाने और अपराधियों को बचाने का काम कर रही है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अभी तक 8 माह में प्रदेश में महिलाओं के प्रति 3094 अपराध हुये है तथा 600 से अधिक बलात्कार की घटना हुई है। भिलाई के डीपीएस स्कूल में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना हो गयी। बिना एफआईआर के एसपी ने घटना को नकार दिया, जबकि पॉक्सो एक्ट में प्रावधान है कि ऐसी कोई घटना होने पर पहले एफआईआर होना चाहिये उसके बाद जांच होनी चाहिये। इसी तरह रायगढ़ के पुसौर में एक आदिवासी महिला के साथ 14 लोगों ने दुराचार किया, पुलिस रिपोर्ट लिखने में बहानेबाजी कर रही थी, मीडिया में दबाव के बाद रिपोर्ट लिखा गया। कोण्डागांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुराचार हो गया, 20 दिन तक रिपोर्ट नहीं लिखी गयी।  जशपुर के एक नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार हो गया।

इस तरह प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म के मामले में प्रदेश के भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है और महिलाए डरी सहमी हुई हैं। मौन प्रदर्शन में   मुख्य रूप से  बीरेश ठाकुर, तरेंद्र भंडारी, सुनील गोस्वामी,नरेंद्र यादव, हेमनारायण गजबल्ला, याशीन करानी, रोमनाथ जैन, मनोज जैन, रोहिदास शोरी, मकबूल खान, मिथलेश शोरी,  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट