कांकेर

बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 26 अगस्त। रायपुर की ओर जा रही कार बस से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक की शिकायत पर कांकेर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना में शिकायत करने पहुंचे रायपुर के संतोषी नगर निवासी मजहर कबीर ने पुलिस को बताया कि वह अपने कार से कोंडागांव से रायपुर जा रहा था। दोपहर करीब 3.15 बजे कलगांव के पास पहुंचा था। इसी समय ढाबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर विपरीत दिशा से आ रही सवारी बस को चालक ने रोक कर रिवर्स करने लगा।
कार चालक ने बताया कि बस को रिवर्स करता देख वह अपने कार का हॉर्न भी बजाया। उसके बाद भी बस चालक ने बस को रिवर्स करते हुए कार को ठोक दिया । जिससे कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बस चालक ने अपना नाम मिथिलेश कुमार देवदास धमतरी जिला के भाटापारा निवासी बताया।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 281 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लेकर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।