कांकेर
गढिय़ा पहाड़ में मिला मानव कंकाल
26-Aug-2024 4:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रेम-प्रसंग और हत्या की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 26 अगस्त। कांकेर के गढिय़ा पहाड़ में मानव कंकाल मिलने से शहर और आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है। यह कंकाल तीन से चार माह पहले का होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर से सटे हुए गढिय़ा पहाड़ पर एक पेड़ के नीचे एक मानव कंकाल मिला है। कंकाल के समीप मिले कपड़े और पायल को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कंकाल किसी महिला की हो सकती है। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम पहुंची थी।
कंकाल के समीप ही गुलाबी रंग की साड़ी, काले रंग की चप्पल हरे और गुलाबी रंग की चूडिय़ां पाई गई है। अनुमान है कि कंकाल किसी युवती की हो सकती है।
बलात्कार और हत्या का अनुमान की भी संभावना व्यक्त किया जा रहा है। स्थिति पीएम रिपोर्ट आने के बाद और फॉरेसिंक जांच मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे