कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानुप्रतापपुर, 29 अक्टूबर। भानुप्रतापपुर में बालिका व महिला के लिए खेल प्रतियोगिता रखा गया था। भानुप्रतापपुर के हाई स्कूल मैदान में खेल युवा एवं कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय बालिका ,महिला खेलकूद का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी एवं अध्यक्षता वीरेंद्र ठाकुर की एवं विशेष अतिथि के रुप में कमलेश गावड़े नगर पंचायत उपाध्यक्ष की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
इस खेल में विभिन्न गांवों से करीब 500 खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया एथलेटिकस इंवेंटे के अंतर्गत 100 मीटर दौड़ में प्रथम प्रतिमा कुमेटी मुगवाल द्वितीय दीपिका नुरूटी,200 मीटर में बसंती निषाद करमोती प्रथम, नर्मदा गांवडे द्वितीय तुडग़े, 400 मीटर दौड़ प्रथम खुशबू कोमरे तुडग़े ,अमीषा द्वितीय साल्हे, 800 मीटर प्रथम दुर्गेश्वरी भानबेड़ा, द्वितीय दिव्या बैजनपुरी, 1500 मीटर प्रथम प्रियंका दर्रो भानबेडा, भूमिका द्वितीय साल्हे, 3000 मीटर दौड़ प्रथम दुर्गेश्वरी भानबेड़ा, द्वितीय गोमती दुग्गा भीरागांव रही, रिले 4म100 मीटर दौड़ भानबेड़ा प्रथम तुडग़े द्वितीय स्थान पर रही, इसी प्रकार समूह खेल में वॉलीबॉल प्रथम साल्हे द्वितीय तुडग़े रस्सी कसी प्रथम संबलपुर द्वितीय भानुप्रतापपुर रही कबड्डी प्रथम घोटा द्वितीय ईरागांव, तीरंदाजी प्रथम चुनेस्वरी द्वितीय लक्ष्मी यादव दोनों संबलपुर रही, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान अजेस्वरी रितु नरेटी साल्हे ने अपना स्थान सुनिश्चित किए, लंबी कूद में प्रथम प्रेमीन नेताम द्वितीय कविता साल्हे,गोला फेंक में प्रथम कविता दुग्गा विनायकपुर द्वितीय गोमती दुग्गा भीरागांव, ऊंची कूद प्रथम श्वेता कोरेटी भानबेड़ा द्वितीय प्रेमीन नेताम भानबेड़ा रही, भाला फेंक में प्रथम प्रीति हिडको को साल्हे द्वितीय धनेश्वरी भानबेड़ा रही।
इस एक दिवसीय खेलकूद के समापन अवसर के मुख्य अतिथि हेमंत धुरू जिला पंचायत अध्यक्ष, चेतन मरकाम एवं विशेष अतिथि के रुप में नमन जैन उपस्थित रहे।इस दौरान मुख्य अतिथि ने खेल को बढ़ावा के लिए हर संभव मदद करने बात कही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त व्यापम शिक्षक चिकित्सा विभाग नगर पंचायत पुलिस प्रशासन शिक्षा विभाग का सराहनीय योगदान रहा।
मुख्य रूप से टिकेश ठाकुर प्राचार्य हाई स्कूल मंगवाल,सदे सिंह कोमरे प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल चीजगांव, भारद्वाज प्राचार्य भानूप्रतापपुर हाई स्कूल एवं पारस उसेंडी व्याख्याता शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल संबलपुर का विशेष योगदान रहा।