जशपुर

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षाएं 2 से
28-Jul-2021 8:06 PM
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय  में कक्षाएं 2 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव / जशपुर,  28 जुलाई। जशपुर जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में कक्षाएं 2 अगस्त शुरू होगी।

आज जशपुर नगर के पार्षद एवं विद्यार्थियों के अभिभावक के मध्य बैठक हुई, जिसमें  राजेश गुप्ता उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद जशपुर, गणेश साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 8 राधेश्याम उरांव  पार्षद वार्ड क्रमांक 4, लालदेव राम पार्षद वार्ड क्रमांक 6 ,एवम कक्षा 1 से 12 वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालक उपस्थित हुए।

इस बैठक में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश पर  विस्तार पूर्वक चर्चा होने के पश्चात  यह निर्णय लिया गया कि कक्षा 1 से 8 वीं एवम कक्षा 10 वीं  12 वीं की कक्षाएं 2 अगस्त से शुरू हो जाएगी। कक्षा 9 वीं एवम कक्षा 11 वीं कक्षाएं फिलहाल ऑनलाइन ही संचालित होगी।

 बैठक में यह भी निर्णय लिया गया  कि अलग- अलग स्तर के विद्यार्थियों का विद्यालय में प्रवेश करने तथा विद्यालय से वापस जाने का समय भी अलग -अलग होगा ताकि एक समय पर किसी भी स्थिति में सामाजिक दूरी बनाए रखने में परेशानी न हो। सभी बच्चों का प्रवेश द्वार पर ही  प्रतिदिन तापमान लिया जाएगा और उनको सेनेटाइज भी किया जाएगा।  बच्चे स्कूल में तीन से चार कालखंड की पढ़ाई करेंगे। बच्चों को किसी भी प्रकार का खाद्य सामग्री नही लाने के लिए भी कहा गया है परंतु बच्चे  अपना पीने का पानी बोतल में ला सकेंगे। इस बैठक में विद्यालय के प्राचार्य   के प्राचार्य सहित हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी प्रधान पाठक एवम वरिष्ठ व्याख्याता उपस्थित रहे।

स्कूल खोलने के संबंध में सरकार  के दिशानिर्देश

स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल संचालन करने के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों का  पालन किए जाने हेतु सभी ने सहमति प्रदान की- स्कूल क्षेत्र में कोरोना संक्रमण एक प्रतिशत से कम होना चाहिए।

 कक्षा का संचालन 10वीं एवं 12वीं का किया जाना है, कक्षा 1 से 8 वी तक की कक्षाएं  नगरिय क्षेत्र में नगर पालिक परिषद एवम पार्षद, विद्यालय संचालन की पालक समिति  की सहमति से संचालित होगी। विद्यार्थी प्रतिदिन 50फीसदी ही उपस्थित होंगे, शेष 50 फीसदी अगले दिन उपस्थित होंगे।  विद्यालय में उपस्थित होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी  पूर्व से ,सर्दी खांसी,बुखार से ग्रसित नहीं होना चाहिए। ऐसे लक्षण की  स्थिति में विद्यालय परिसर में प्रवेश वर्जित होगी।  विद्यार्थी मास्क अनिवार्य रूप से लगाएंगे एवं सेनेटाईजेशन भी अनिवार्य होगी।

 


अन्य पोस्ट