जशपुर

नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार
27-Jul-2021 7:23 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार

पत्थलगांव, 27 जुलाई। गुम नाबालिग को पुलिस ने बनारस से बरामद किया है। नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने व रेप करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार 22 जुलाई को प्रार्थीया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी और वापस नहीं आई। आसपास पता तलाश पर उसका कोई पता नहीं चला। जिस पर  थाना कुनकुरी में धारा 363 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहृत बालिका की लगातार पता तलाश कर उसका लोकेशन लिया गया। अपहृत बालिका का कृष्णकांत पाठक  जशपुर के साथ वाराणसी में होना पता चला। जिस पर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तत्काल टीम रवाना करते हुए  अपहृता को 25 जुुलाई को  बनारस से बरामद कर लिया गया एवं पूछताछ पर नाबालिग ने बताया कि  कृष्णकांत पाठक के द्वारा जबरन कई बार शादी का झांसा देकर रेप किया गया। आरोपी कृष्णकांत पाठक (23) जशपुर को 26 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट