जशपुर

अश्लील फोटो फैलाया, अंबिकापुर से गिरफ्तार
18-Jul-2021 8:16 PM
अश्लील फोटो फैलाया, अंबिकापुर  से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 18 जुलाई। फर्जी फेसबुक आईडी से नाबालिग लडक़ी की फोटो फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने अंबिकापुर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार नाबालिग पीडि़ता के पिता ने थाना पत्थलगांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लडक़ी की फोटो को अश्लील फोटो बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक में भेजा जा रहा है तथा लगातार वायरल करने की धमकी दी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए तत्काल टी आई संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देश दिया गया। जशपुर की साइबर टीम से जानकारी प्राप्त कर अपनी पहचान छिपाकर फर्जी फेसबुक आई डी से अश्लील फोटो भेजने तथा वायरल करने की धमकी देने  वाले आरोपी नरेंद्र कुमार (28) निवासी गांधीनगर को अम्बिकापुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में आरक्षक कमलेश वर्मा तथा तुलसी रात्रे का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट