जशपुर

एमपी से नाबालिग बरामद, 2 बंदी
15-Jul-2021 8:20 PM
 एमपी से नाबालिग बरामद, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 15 जुलाई। गुम नाबालिग को पुलिस ने देवास मध्यप्रदेश  से  बरामद कर 2  आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 11 जून को प्रार्थिया ने थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी (17)को पुनिया राम हर्राडांड़ के द्वारा अपने साथ कहीं ले गया है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पुनिया राम हर्राडांड के बारे में पता तलाश पूछताछ कर साइबर सेल जशपुर की मदद से नाबालिग के लोकशन को ट्रेस किया गया, जो रतलाम मध्यप्रदेश में बालिका का होना पाया गया। जिस पर तत्काल थाना कुनकुरी से पुलिस टीम व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम रतलाम के लिए रवाना हुई। रतलाम में नाबालिग के नहीं मिलने से लगातार 6 दिनों से पतासाजी कर  युवती को देवास मध्यप्रदेश से बरामद कर आरोपी विशाल भट्ट को अभिरक्षा में लाया गया है।

 पीडि़ता ने बताया कि पुनिया राम के मोबाइल से आरोपी विशाल भट्ट से बातचीत होता था एवं पुनिया राम के साथ वह रतलाम गयी थी, जहां पुनिया राम ने उसको रतलाम में विशाल भट्ट के यहां छोड़ दिया था। पीडि़ता ने बताया कि विशाल भट्ट के द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जिस पर धारा 363,366, 376,370 क , पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पाये जाने से आरोपी विशाल भट्ट (23) बड़ौदिया रतलाम मध्यप्रदेश एवं पुनिया राम (46) हर्राडाँड़ थाना कुनकुरी को  गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट