जशपुर

ज्यादातर एटीएम में लगी एसी खराब, लोग हो रहे पसीने से तर-बतर
11-Jul-2021 8:58 PM
ज्यादातर एटीएम में लगी एसी खराब, लोग हो रहे पसीने से तर-बतर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 11 जुलाई। शहर के ज्यादातर एटीएम में लगे एसी खराब हालत में है। जहां लोगों को भारी उमस भरी गर्मी में पसीने से तर बतर होना पड़ रहा है।

कई बैंकों के एटीएम की यही हाल है। पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का तो गेट तक लॉक नहीं होता। सुरक्षा के अंतर्गत ज्यादा ध्यान रखा जाना चाहिए पर इन एटीएम के मरम्मत के नाम पर यहां कुछ नहीं होता। 

एटीएम मशीने ंजहाँ लगी होती है वहाँ सुरक्षा से लेकर पैसे निकालने आने वाले ग्राहको के लिए गर्मी से राहत देने के लिए एसी लगाई जाती है, जो बस शुरू के दो चार महीने ही काम करती है। उसके बाद तो बस खानापूर्ति की तरह एटीएम में लगे खराब एसी को देख कर ही ग्राहकों को ठंड का अनुभव करना होता है।

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने जब एटीएम में लगी ज्यादातर एसी के खराब होने से वहां आने वाले ग्राहकों को पसीने से तर-बतर होने की जानकारी मिली तो वहां जाकर देखने पर शिकायत बिल्कुल सही पाई गई। शहर के ज्यादातर एटीएम में लगी एसी पूरी तरह खराब पड़ी है।


अन्य पोस्ट