जशपुर

खबर का असर, सांसद गोमती की फटकार के बाद सडक़ के गड्ढे भरने शुरू
10-Jul-2021 8:00 PM
खबर का असर, सांसद गोमती की फटकार के बाद सडक़ के गड्ढे भरने शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 10 जुलाई। शनिवार को पत्थलगांव से महादेव टिकरा सडक़ के गड्ढों को सांसद गोमती की फटकार के बाद पीएमजीएसवाई विभाग ने भरना शुरू किया।

पत्थलगांव से महादेव टिकरा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ पहुंच मार्ग की जर्जर और बड़े-बड़े गड्ढों की खबर ‘छत्तीसगढ़’ ने कुछ दिनों पहले प्रकाशित की थी। खबर के बाद भी जब विभाग ने कुछ नहीं करना चाहा, तो सांसद गोमती साय के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ के ईई को फटकार लगाते हुए जल्द ही शहर से सटे इस सडक़ के गड्ढों को भर कर चलने लायक बनाने कहा। यह बात सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल ने ‘छत्तीसगढ़’ बतायी। उन्होंने बताया कि सांसद ने विभाग को महादेव टिकरा सडक़ पहुंच मार्ग के गड्ढे जल्द भरने के निर्देश दिए थे। जिस पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (पीएमजीएसवाई) विभाग आनन-फानन में शनिवार को सडक़ के गड्ढों को भरना शुरू किया।


अन्य पोस्ट