जशपुर
कार से शराब तस्करी, एक गिरफ्तार
07-Jul-2021 9:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 7 जुलाई। पत्थलगांव पुलिस ने आज तडक़े शराब तस्कर को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है ।
आज सुबह गश्त के दौरान पत्थलगांव थाने में पदस्थ एएसआई के के साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि एसडीएम गली के पास एक व्यक्ति कार क्रमांक जेएच 02 डब्लू 9438 नंबर गाड़ी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखा हुआ है। जिस पर थाने के एएसआई ने तत्काल एसडीएम गली के पास कार की तलाशी लेते हुए मौके से गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को दबोचा एवं कार की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब 40 पौवा बरामद की एवं उसे थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिस पर उसने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि मेरे द्वारा उक्त शराब झारखंड से लाकर यहां खपाने की योजना थी। पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की राह दिखाई और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे