जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 6 जुलाई। जशपुर जिले के बेलसुंगा स्थित बांध में सोमवार को नहा रहे चार बच्चों पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे चारों बच्चों की मौत हो गई। दो की लाश कल और दो बच्चों की लाश आज मिली। मृतक बच्चों में दो सगे भाई-बहन शामिल हंै। आकाशीय बिजली ने तीन परिवारों में अंधेरा कर दिया है।
बेलसुंगा बांध के ही पास कोरवाडेरा नाम की आश्रित बस्ती है। जहां करीब दस कोरवा परिवार रहते हैं। मृतक चारों बच्चे इसी बस्ती के थे। इन बच्चों के परिजन काम करने बाहर गए थे। तभी बच्चे मौज मस्ती में बांध की ओर नहाने खेलने चले गए। चारों बच्चे बांध के उपरी हिस्से में नहाने लगे, उसी वक्त आकाशीय बिजली बांध पर गिरी, जिससे पानी में मौजूद चारों बच्चों की मौत हो गई।
जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि बेलसुंगा बांध में चार बच्चे खेलते-खेलते नहाने गए थे। जहां अचानक हुई भारी वर्षा और आकाशीय बिजली के गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। दो बच्चे का शव सोमवार को ही मिल गया था, पर दो बच्चे का शव नहीं मिल पा रहा था, क्योंकि भारी बारिश से खेत नालों में पानी भरा हुआ था। साथ ही अंधेरा हो गया था, इसलिए रात को ढूंढना मुश्किल था। हमने गोताखोर को भी बुलाया था। मंगलवार को एक बच्चे का शव खेत में और दूसरे का शव थोड़ी दूर में मिला।