जशपुर

चोरी के फरार 2 आरोपी बंदी
05-Jul-2021 8:33 PM
    चोरी के फरार 2 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 5 जुलाई। पुलिस ने चोरी के दो फरार आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जशपुर पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों की तलाश करने के सख्त निर्देश दिए थे। जिसके पालन में पत्थलगांव पुलिस थाने के थाना प्रभारी संतलाल आयाम व एएसआई के के साहू ने 2020 में लोक सेवा केंद्र पत्थलगांव से कंप्यूटर एवं अन्य सामान चोरी के आरोपी शिवम नट, शिव शंकर नट दीवानपुर निवासी को मुखबिर की सूचना पर घर से दबोचा गया।

मामला इस प्रकार है कि 2018 में शासकीय स्कूल कुमेकेला से  घड़ी, कंप्यूटर एवं अन्य सामानों की चोरी की गई थी। जिसमें शिव शंकर नट दीवानपुर चोरी के बाद से लगातार फरार था, वहीं इसके बाद 2020 में पत्थलगांव तहसील ऑफिस के लोक सेवा केंद्र से कंप्यूटर एवं अन्य सामानों की चोरी की गई जिसमें कुछ सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, किंतु घटना में लिप्त शिवम नट, शिव शंकर नट लगातार फरार थे ।

कल मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर की घेराबंदी कर  दोनों आरोपियों को दबोचा एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अन्य सामानों की जब्ती की गई।


अन्य पोस्ट