जशपुर

शहर में मंगलवार को गुमास्ता एक्ट के तहत बाजार रहेगा बंद
05-Jul-2021 8:31 PM
शहर में मंगलवार को गुमास्ता एक्ट  के तहत बाजार रहेगा बंद

   कलेक्टर की पहल से कामगारों को राहत    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 5 जुलाई। लॉकडाउन खुलने के बाद बाजार में पूर्व की भांति ही अब चहल-पहल रहने लगी है। सप्ताह के सात दिन बाजार खुलने से निजी सेक्टर के कामगारों को एक दिन की मेहनत से राहत नहीं मिल पा रही थी, जिसे देखते हुये जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने शहर में गुमास्ता एक्ट के लिए दिन मंगलवार का चयन कर कानून को तत्काल प्रभावशील कर दिया है। कलेक्टर के आदेश के बाद नगर पंचायत ने भी शहर में मुनादी कराकर मंगलवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है।

दरअसल इससे पहले लॉकडाउन के कारण शहर में रविवार को पूर्णत: बंद रहता था, परंतु पिछले एक सप्ताह से रविवार को भी बाजार पूरी तरह खुलने लगे थे। यहां के निजी सेक्टर में काम करने वाले कामगारों के अलावा व्यापारी संगठन के बहुत से लोगों ने भी गुमास्ता एक्ट लागू कर एक दिन की राहत की मांग करी थी। इस खबर को मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था,जिसका असर आज देखने को मिला।

खबर प्रकाशन के बाद जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने इस मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुये शहर मे दिन मंगलवार को गुमाश्ता एक्ट लागू कर दिया,जिससे कामगार मजदूरों के अलावा व्यापारी वर्ग के एक बडे तबके ने भी राहत की सांस ली।

हार्डवेयर व्यवसायी बलराम अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,विजय अग्रवाल (टीनू),आकाश अग्रवाल,सचिन सामंत,सतीश अग्रवाल, शुभम बंसल,हर्ष मित्तल,अंकित जिंदल,संजय लोहिया,अनमोल अग्रवाल, नीरजअग्रवाल, बंटी अग्रवाल, कालुमधुवनने जिला कलेक्टर का आभार जताते हुये शहर मे एक दिन गुमाश्ता एक्ट लागू कर व्यापारी एवं कामगार लोगों को राहत देने की प्रशंसा जतायी। व्यापारियों का कहना था कि सात दिन के व्यस्त कामकाज के बीच हर वर्ग को एक दिन उससे निजात मिलनी चाहिये। व्यवसायी मुकेश अग्रवाल का कहना था कि भागदौड़ के व्यस्त जीवन मे घर परिवार एवं स्वयं को कुछ देर की राहत के लिए एक दिन विश्राम का होना बेहद आवश्यक है।


अन्य पोस्ट