जशपुर

खड़ी ट्रक से बाइक टकराई, दो मौतें, दोस्त की शादी में जा रहे थे
04-Jul-2021 1:30 PM
खड़ी ट्रक से बाइक  टकराई, दो मौतें, दोस्त की शादी  में जा रहे थे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पत्थलगांव,  4 जुलाई।
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के कछार राइस मिल के समीप शनिवार की रात सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक लुड़ेग एक दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे। 

पुलिस के अनुसार बीती रात सेंदरीबहार के चट्टनपारा गांव निवासी जगन्नाथ नाग का 21 वर्षीय पुत्र रविशंकर नाग अपने दोस्त रोहित नाग के साथ बाइक क्रमांक सीजी14 एमबी 1376 पर लुड़ेग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच रात करीब 10 बजे लुड़ेग राइस मिल के समीप सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। उसी वक्त रास्ते से गुजर रहे गांव के छरिया नाग, दीपक नाग ने घर आकर परिजनों की घटना की सूचना दी। 

परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को 108 की सहायता से सिविल अस्पताल लाया गया। इधर एक गांव के दो युवकों की मौत से परिजनों के साथ गांव में सन्नाटा पसर गया है।

थाना प्रभारी सन्त लाल आयाम ने बताया कि कछार में दो युवकों की बाइक एक्सीडेंट से मौत हुई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना होने के कारण को समझने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जिससे आगे की जांच की जाएगी।


अन्य पोस्ट