जशपुर
जमकर हुई बारिश, उमस भरी गर्मी से राहत
03-Jul-2021 10:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 3 जुलाई। कई दिनों बाद कल बारिश हुई जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं किसानों को कुछ हद तक आंस बंधी।
लगातार बारिश के बाद से बीते एक सप्ताह से पानी नहीं गिरने से उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा था, वही किसानों को भी खेतों के लिए आवश्यक रूप से पानी की जरूरत महसूस ही रही थी जो बारिश से कुछ हद तक राहत मिली है।
अचानक हुई जमकर मूसलाधार बारिश जो सडक़ो से बहती हुई देख कर लोगों के चेहरों पर खुशी देखी गई। इसी तरह दो-चार दिन और पानी गिरने से किसानों के लिए बेहद खुशी देने जैसा होगा। काफी किसान अपने खेतों में धान बो चुके थे जिन्हें पानी की अत्यधिक जरूरी थी जो अब जाकर हुई बारिश से कुछ राहत मिलेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे