जशपुर
रायगढ़ सांसद ने अफसरों की वर्चुअल बैठक लेकर बढ़ाया हौसला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 11 मई। रायगढ़ की भाजपा सांसद गोमती साय ने जशपुर जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की स्थिति और संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी वर्चुअल बैठक के माध्यम से ली। इस ऑनलाईन वर्चुअल मीटिंग में जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे, सीएचएमओ पी सुथार,एसडीएम व सभी बीएमओ उपस्थित रहे।
इस वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिले में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर संसद ने अधिकारी कर्मचारियों से जवाब-तलब किया। बैठक में सांसद गोमती साय ने झारखण्ड एवं ओडिशा सीमा पर सख्ती एवं सतर्कता से जांच का दिया निर्देश दिया।
जशपुर जिले में कोविड-19 के मरीजों की स्थिति जानने व संक्रमण की रोकथाम के उपायों के बारे में उन्होंने जशपुर कलेक्टर, सीएचएमओ, एसडीएम जशपुर, बगीचा, कुनकुरी, फरसाबहार एवं पत्थलगांव तथा बीएमओ मनोरा, बगीचा, लोदाम, दुलदुला, कुनकुरी, कांसाबेल, फरसाबहार एवं पत्थलगांव से वर्चुअल मीटिंग में पूरी जानकारी ली। उन्होंने 18 प्लस के टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट भी ली। उन्होंने पूछा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले जो मरीज घर से बाहर घूमते हैं। उनके परिवार के सभी सदस्यों की जाँच में लापरवाही क्यों बरती जा रही है।
कई स्थानों पर पॉजिटिव मरीजों को दवाई लेट से मिलने की शिकायत आ रही है। जिसके कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ है वहीं मरीज का ईलाज शुरू न होने से उसकी स्थिति गंभीर हो रही है।
मरीजों को सभी दवाइयां नहीं मिलती है। कुछ दवाइयों को दुकान से खरीदने की सलाह दी जाती हैं।इस पर उन्होंने सीएमएचओ को गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रतिदिन ब्लॉकवार हो रहे कोविड जांच की जानकारी ली, वहीं तेज गति से जांच किये जाने की बात उन्होंने कही। जिले के पत्थलगांव ब्लॉक में लगातार बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को लेकर उन्होंने इसका कारण जानने का प्रयास किया। जांच की संख्या कम होने की बात भी उन्होंने कही। विशेष रूप से कोतबा के आसपास के गांवों पर ज्यादा ध्यान देने का निर्देश उन्होंने दिया। गांव गांव में मिल रहे पॉजिटिव मरीजों के आवागमन की व्यवस्था किये जाने की बात उन्होंने कही।जिले में ऑक्सीजन बेड व रिफिलिंग की जानकारी उन्होंने जिला प्रशासन से ली।
कोविड केयर सेन्टरों में भी डॉक्टरों की ड्यूटी के निर्देश उन्होंने दिए। होम आइसोलेशन में रहने वालों से कैसे सम्पर्क किया जाता है उनका स्वास्थ्य आंकलन कैसे करते हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कैसे कहाँ टीकाकरण किया जा रहा है। एक दिन में कितना टीका लगाना है टीका की मात्रा पर्याप्त है कि नहीं, टीकाकरण केंद्रों में हितग्राहियों की भीड़ न हो एवं छाया पानी की व्यवस्था किये जाने की बात उन्होंने कही।
टीकाकरण से फैले अफवाहों को कैसे दूर कर रहे हैं। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्षद, सरपंच, उपसरपंच, पंच एवं समाजसेवियों को साथ लेकर जागरूक करने का परामर्श उन्होंने दिया। जिसपर कलेक्टर व अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से इस दिशा में कार्य करने की बात कही।
मीटिंग के अंत में सांसद श्रीमती साय ने सबका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगो की इसी सेवा एवं तत्परता से इस महामारी में जीत होगी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कोरोना हारे, जशपुर जीते। मैं आप सबके साथ हूँ।


