जशपुर

अस्पताल में सांसद प्रतिनिधि की मांग पर कोरोना टेस्ट करने की जगह परिवर्तित
22-Apr-2021 8:21 PM
अस्पताल में सांसद प्रतिनिधि की मांग पर कोरोना टेस्ट करने की जगह परिवर्तित

पुराने अस्पताल परिसर में होगी कोरोना जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 22 अप्रैल। 
पत्थलगांव में आज जशपुर कलेक्टर ने सिविल अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां पत्थलगांव के सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल द्वारा सिविल अस्पताल के मेन गेट पर की जा रही कोरोना वायरस टेस्ट पर आपत्ति दर्ज की एवं इस जांच के लिए अन्यत्र खुले में जांच करने के लिए कहा जिस पर जशपुर कलेक्टर ने तत्काल ही पुराने अस्पताल में बने नए भवन में कोरोना टेस्ट के लिए निर्देशित किया।

पत्थलगांव के पत्रकारों ने पत्थलगांव सिविल अस्पताल के लिए आए हुए 10 बेड में ऑक्सीजन सहित बनाए जाने थे किंतु ठेकेदार ने 6 बेड बनाकर बाकी चार बेड को गोलमाल कर दिया गया जिस पर कलेक्टर ने पत्थलगांव एसडीएम को तत्काल ही ठेकेदार पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। आज कलेक्टर ने कोविड-19  टीकाकरण केंद्र का भी जायजा लिया एवं टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत अधिकारी के एस मंडावी भी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट