जशपुर

साप्ताहिक बाजार में बिजली नहीं, कारोबारियों को परेशानी
24-Mar-2021 5:59 PM
साप्ताहिक बाजार में बिजली नहीं, कारोबारियों को परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 24 मार्च।
सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार जशपुर रोड में बीते दो दशकों से लग तो रहा है, पर आज तक स्थानीय प्रशासन बाजार में दुकानदारों के लिए बिजली  की व्यवस्था तक नहीं कर पाया है।

पत्थलगांव का सोमवार को लगने वाला सप्ताहिक बाजार में शाम ढलने के बाद अंधेरे में ही सभी दुकानदार अपने खुद के ब्यवस्था में सामान समेटने में लगे है। बीते दो दशकों से बाजार हर सोमवार को हर हफ्ते लग रही है। पर आज तक बाजार लगाने वाले दुकानदारो के लिए बिजली ब्यवस्था तक नही हो पाया है।  जबकि बिजली जैसी मूलभूत सुविधा सभी को जरूर मिलनी चाहिए सभी दुकानदार सोमवार को दिनभर की दुकानदारी करने के बाद शाम को अपने सामानों को समेटने के लिए अपने खुद के व्यवस्था से जैसे तैसे  सामानों को समेटते दिख रहे हैं। 

ज्ञात हो किअभी हाल ही में सडक़ से बिजली के खंभों को साप्ताहिक बाजार तक लाया तो गया पर उसमें स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया अगर लाइट लगा दिया जाता तो कुछ हद्द तक अंधेरे से दुकानदारों को अपने सामानों को रखने में काफी मदद मिलती साथ ही वहां से आने जाने में भी कम परेशानियों का सामना करना पड़ता।
 


अन्य पोस्ट