जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 11 मार्च। पत्थलगांव से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित किलकिलेश्वरधाम में महापर्व महाशिवरात्रि भक्ति भाव से मनाया गया। शिव भक्त शिवालयों में प्रात: से भगवान शिव का जलाभिषेक करने उमड़े।
भोलेनाथ के मंदिर में प्रात: से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। महिला पुरूष बच्चे सभी ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। यह शिव मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है। आसपास के गांवों, शहरवासी एवं दूर-दराज से भी भक्तगण दर्शन के लिए आते हैं। पूजा करने आये लोगो के लिये भण्डारा प्रसाद वितरण किया गया।
किलकिलेश्वरधाम में हजारों लोगो ने जलाभिषेक किया। मंदिर के बाबा श्री कपिल मुनि से आशीर्वाद प्राप्त करने भी हमेशा की तरह लम्बी लम्बी लाइन देखी गई। हर वर्ष की भाँति पहले से कुछ कम भीड़ रही क्योकि मेले का आयोजन नही किया गया जिसके चलते पूजा कर भक्त अपने घर वापस चले गए।
मन्दिर समिति ने इस वर्ष बैनर टांग कर परिसर को गन्दगी से बचाने भक्तो से अपील की है। किलकिला में नव निर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर के दर्शन करने वाले भी काफी संख्या में भक्त पहुचे जिसे पिछले महीने ही बहुत धूम धाम से मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कर मन्दिर में मूर्ति स्थापना की गई है। जहाँ आसपास के और दूर दराज के भक्त आकर श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे।
कोरोना महामारी के चलते प्रशाशन और मन्दिर समिति ने यहां होने वाले हर वर्ष के मेले को इस वर्ष न लगाने का फैसला लिया ये पहली बार ही हुआ होगा जब कोरोना आपदा के चलते इस वर्ष किलकिला धाम में मेले का आयोजन नही किया गया। बस कुछ दुकानदार ही जो फल प्रसाद लिए बैठे दिखे दो चार छोटे दुकानदार अपने सामानों को बेचने मन्दिर केम्पस से बाहर दुकान लगाए दिखे।