जशपुर

किसानों को मिनी राइस मिल
18-Feb-2021 5:19 PM
किसानों को मिनी राइस मिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 18 फरवरी।
  प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य आरती सिंग की अध्यक्षता में कृषि विभाग कार्यालय में कृषि विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत विभिन्न किसानों को मिनी राइस मिल एवं उपचारित मक्का बीज का वितरण किया गया। 

इस दौरान श्रीमती आरती सिंग ने कहा कि किसानों को नि:शुल्क मिनी राइस मिल एवं बीज का वितरण होने से किसान स्वरोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे जिससे उनके परिवार के आय में वृद्धि हो सकेंगी  शासन स्तर पे किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेसशा से कोशिशकी जाती रही है, जो आगे भी निरन्तर जारी रहेगी 

कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के वरिष्ट एसेडीओ एम विश्वास, कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, अंकित शर्मा ,  समेत अन्य काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, एवं कृषि विभाग के कर्मचारी एवं क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट