जशपुर

संकुल स्तरीय खिलौना प्रदर्शनी मेला
28-Jan-2021 7:11 PM
 संकुल स्तरीय खिलौना प्रदर्शनी मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 28 जनवरी।  संकुल स्रोत केंद्र लुड़ेग, विकासखंड पत्थलगांव  में 27 जनवरी को संकुल स्तरीय खिलौना प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया।

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी ने मास्क पहना हुआ था जो अच्छी बात है। संकुल स्तरीय खिलौना प्रतियोगिता का शुभारंभ फिलिसिता टोप्पो जनपद सदस्य, विजय चौहान उपसरपंच लुड़ेग, एवं शाला विकास समिति के सदस्यों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया। जिसमे कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपने-अपने कलाकृति एवं हुनर का प्रदर्शन किया।

खिलौना प्रतियोगिता में प्राथमिक खंड में प्रा. शा. प्रधानमुड़ा प्रथम स्थान में रहा, वहीं लभनीपारा द्वितीय, तथा बरपानी तृतीय स्थान पर रहा, माध्यमिक खण्ड में कन्या मा. शा. लुड़ेग प्रथम, बालक मा. शा. लुड़ेग द्वितीय एवं मा. शा. कछार तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथियों ने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने बहुत ही अच्छे एवं सुंदर खिलौने बनाये। संकुल प्रभारी जगरनाथ पाणी ने सभी छात्र छात्राओं को इस  खिलौने बना कर अपने हुनर को दिखाने पर सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए  हार्दिक शुभकामनाएं दिया।


अन्य पोस्ट