जशपुर

समय पर ऑनलाइन छात्रवृत्ति नहीं भरने पर 7 प्रधानपाठकों को नोटिस
18-Jan-2021 7:10 PM
 समय पर ऑनलाइन छात्रवृत्ति नहीं भरने पर 7 प्रधानपाठकों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 18 जनवरी।  सोमवार को सात प्रधान पाठकों को स्कूल के छात्रों की छात्रवृत्ति को समय पर नहीं भरने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है।

ज्ञात हो कि  शासन के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति ऑनलाइन के सबन्ध में पोर्टल पर 12 दिसंबर तक योजनांतर्गत सभी शासकीय अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों का प्रस्ताव ऑनलाइन के माध्यम से डीईओ और बीइओ के आईडी में भेजने निर्देश दिए गए थे पर कुल सात प्रधान पाठकों ने बच्चो के छात्र वृत्ति की जानकारी नहीं भेजा। चूंकि शासन अध्ययनरत पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति देती है। जिसका सभी स्कूल प्रमुख की जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र छात्र इससे न छूट पाए पर पत्थलगांव विकासखण्ड की सुनीता तिर्की प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला घुटरा पारा, इला, संकुल किलकिला, कमला कुजूर, प्रधान पाठक बथान पारा, संकुल सुखरा पारा, राम बाई लहरे, पाकेर टिकरा, संकुल दिवानपुर, विकास कुमार सोनी अशासकीय व्रन्दावन पब्लिक स्कूल संकुल लुड़ेग, गनपत सिंह ठाकुर, बिरहोर पारा, संकुल बुलडेगा, प्रेम शिला नाग कुम्हिड़ोल संकुल मुड़ापारा को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है।  विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डी.आर.भगत ने बताया कि कुल सात प्रधान पाठकों को उनके स्कूल के छात्रों के छात्रवृत्ति के सबन्ध में ऑन लाइन जानकारी समय पर नहीं भरने के कारण नोटिस जारी की गई है।

इतने दिनों से कई बार इन्हें जानकारी देते हुए स्पष्ट रूप से कहा गया था कि वे जल्द जानकारी भर कर भेजें जिससे कोई भी पात्र  छात्रवृत्ति से वंचित न होने पाये पर इन सात प्रधान पाठकों के द्वारा जानकारी नहीं दी गई। तीन कार्य दिवस के अंदर जबाब देने कहा गया है। अगर समय अवधि में समाधान कारक जबाब नही प्राप्त होता है। तो इनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट