जशपुर

दस्तावेजों में हेराफेरी कर बेच दी जमीन, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
18-Jan-2021 5:53 PM
दस्तावेजों में हेराफेरी कर बेच दी जमीन,  शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 18 जनवरी।
जशपुर जिले के बगीचा में करोड़ों की जमीन के कई हकदार हैं,  लेकिन दस्तावेजों में हेराफेरी करके परिवार के एक ही सदस्य द्वारा जमीन को बेचने का  मामला सामने आया है। अब इस पांच एकड़ जमीन के बाकी हकदार न्याय के लिए चक्कर लगा रहे हैं। यह मामला है जशपुर जिले के बगीचा स्थिति ग्राम लोटा का है। पीडि़त परिवार की महिला खेमावती, नंदनी बाई, कमला बाई, टोभा बाई, बंसती (द्रोपती) ने कई बार लिखित शिकायत जशपुर कलेक्टर के अलावा विभिन्न अधिकारियों को करते हुए यह बताया था कि उनकी जमीन ग्राम लोटा में प.ह.नं. नं. 18 में खसरा नं. 05 में रकबा 2.1280 हेक्टेयर जमीन है। जिसका नरेश चंद पिता चेतनराम द्वारा अवैध तरीके से न केवल बेच दिया गया है बल्कि बाकी हिस्सेदारों को भी इस खरीदी बिक्री की सूचना तक नहीं दी है। 

पीडि़तों का कहना है कि इस पूरे फर्जीवाड़े की शिकायत संबंधी तहसीलदार से लेकर जशपुर जिले के कलेक्टर को भी लगातार की जा रही है। इतना ही नहीं मामला स्थानीय न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय तक भी पहुंचा है और सभी जगहों से उनके पक्ष में कार्रवाई के आदेश भी हुए, लेकिन नरेश चंद ने अधिकारियों के साथ मिलकर पूरी जमीन को न केवल हथिया लिया है बल्कि टुकड़ों में लगातार बेच रहा है। 

खेमावती, नंदनी बाई, कमला बाई, टोभा बाई, बंसती (द्रोपती)ने यह भी आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में बगीचा के तहसीलदार ने बकायदा जमीन की खरीदी बिक्री को अवैध बताया है। साथ ही साथ सभी अभिलेखों को दुरूस्त करने के लिए क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक को निर्देश जारी किया था लेकिन अभिलेखों की दुरूस्ती नहीं होने से नरेश चंद ने जमीन को बेचकर करोड़ो रुपए कमा लिए हैं और तहसीलदार के आदेश को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है।  पीडि़त महिलाओं का कहना है कि नरेश चंद के इस फर्जीवाड़े के मामले में जिला कलेक्टर कड़ी कार्रवाई करे और उनके साथ इंसाफ करते हुए उनके हिस्से की बेची गई जमीनों की रजिस्ट्री निरस्त करते हुए उन्हें उनका हक दिलवाने की पहल करें।  इस आशय का पत्र जशपुर जिला कलेक्टर सहित राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के अलावा अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजा गया है।  
 


अन्य पोस्ट