जशपुर
सडक़ पर हाथी, स्कूटी सवार बाल-बाल बचा
15-Jan-2021 2:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 15 जनवरी। जशपुर जि़ले के दुलदुला में एक हाथी ने सुबह से ही उत्पात मचा रखा है। जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह एक दंतैल ने पतराटोली से दुलदुला के बीच सडक़ पर ही डेरा जमा दिया। बीच सडक़ पर दंतैल को देख इस सडक़ से गुजरने वाली तमाम गाडिय़ां 100-200 मीटर दूर पर ही खड़ी हो गयी और आस पास के लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच एक स्कूटी सवार दंतैल हाथी से बाल-बाल बच गया। हाथी कुछ देर बाद बभनी गाँव की ओर रवाना हो गया।
जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार को सडक़ पर हाथी होने का अंदेशा नहीं था और वह तेजी से सडक़ पार करने लगा। तभी वह जैसे ही दंतैल के पास पहुंचा दंतैल ने उसे सूंड में लपेटने की कोशिश करने लगा। राहत की बात ये है कि स्कूटी सवार हाथी को देखते ही सक्रिय हो गया और किसी तरह बच निकला। फिलहाल हाथी बभनी गाँव की ओर रवाना हो गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे