जशपुर
कमिश्नर ने पत्थलगांव अस्पताल का किया निरीक्षण
30-Dec-2020 6:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 30 दिसंबर। बुधवार को सरगुजा संभाग की कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने पत्थलगांव सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों से मरीजों की सुविधा उनके इलाज की व्यवस्था के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल में चल रहे जीर्णोद्धार के निर्माण कार्य को लेकर समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। अस्पताल की साफ सफाई सहित कोविड महामारी का ध्यान रखते हुए एक-दूसरे से दूरी बना कर रखने के निर्देश दिए।
पत्थलगांव के पाकरगांव में हो रहे गोठान का निरीक्षण किया। इस दौरान पाकरगांव की सरपंच धनमती प्रधान, एसडीएम योगेंद्र श्रीवास मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे