जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 अक्टूबर। जशपुर जिले के थाना बगीचा क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 21 अक्टूबर की शाम की है। 15 वर्षीय नाबालिग अपनी सहेली के घर से लौट रही थी, तभी तीन युवक एक कार में आए और दोनों को घर छोडऩे का प्रस्ताव दिया। कुछ दूरी पर नाबालिग को असहज महसूस होने पर वह कार से उतर गई। इस दौरान वाहन में सवार एक युवक भी उसके पीछे उतर गया और रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की।
नाबालिग के विरोध करने पर आरोपी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसे चोटें आईं। बालिका के चिल्लाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बगीचा पुलिस ने आरोपी समीर गयार निवासी बगीचा क्षेत्र के खिलाफ धारा 115(2), 74, 75(2) बीएनएस व पॉक्सो अधिनियम की धारा 8 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है, ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।


