जशपुर

देशी महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार
22-Oct-2025 4:44 PM
 देशी महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 22 अक्टूबर। पुलिस ने जशपुर जिले के चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत 10 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है। आरोपी मटमैले रंग की प्लास्टिक की जरकिन में, महुआ शराब भरकर बेचने के लिए ले जा रहा था।  मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रास्ते में ही धर दबोचा।

पुलिस के अनुसार 19 अक्टूबर को चौकी कोतबा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि ग्राम कोतबा के सुखबासु पारा, में रहने वाला आरोपी, रोहित कोरवा, अपने घर से एक मटमैले रंग की प्लास्टिक की जरकिन,  कच्ची महुआ शराब भरकर बिक्री हेतु निकला है।

चौकी कोतबा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशानिर्देश पर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान सुखबासुपारा, कोतबा में,  जाकर देखा तो पाया कि आरोपी रोहित कोरवा , मटमैले रंग की प्लास्टिक की  जरकिन, को लिए हुए अपने घर के बाहर खड़ा था, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, घेरा बंदी कर आरोपी रोहित कोरवा को हिरासत में लिया गया, पुलिस ने जब  जरकिन  को खोलकर देखा, तो पाया कि उसमें 10 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ था,जिसे कि पुलिस के के द्वारा जप्त कर लिया गया।

पुलिस के द्वारा आरोपी रोहित कोरवा से, शराब रखने व बिक्री करने हेतु वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका। पुलिस के द्वारा जब्त शराब की बाजार में कीमत लगभग 1000 रु. है।

 मामले में आरोपी रोहित कोरवा के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उसके खिलाफ चौकी कोतबा में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि, कोतबा क्षेत्र में पुलिस ने 10 लीटर अवैध देशी कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, नशे के कारोबारियों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट