जशपुर

एनएच-43 पर ट्रक से 22 लाख की अवैध शराब जब्त, पंजाब के दो आरोपी गिरफ्तार
08-Oct-2025 10:14 PM
 एनएच-43 पर ट्रक से 22 लाख की अवैध शराब जब्त, पंजाब के दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 8 अक्टूबर। जशपुर पुलिस ने एनएच-43 पर एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। ट्रक में 426 कार्टन में कुल 6300 बोतलें पाई गईं, जिनकी अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीई 0124 को जब्त किया है और पंजाब के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, 7 अक्टूबर को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर आगडीह के पास एनएच-43 पर नाकेबंदी की गई। जांच के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भूसी की बोरियों के नीचे शराब के कार्टन रखे मिले।

ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों-रणवीर सिंह (42 वर्ष) और जगदीप सिंह (30 वर्ष), दोनों निवासी पंजाब  को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ट्रक उन्हें रोहतक (हरियाणा) से रांची तक पहुंचाने के लिए दिया गया था। आरोपियों ने कहा कि उन्हें माल की जानकारी नहीं थी और इस कार्य के लिए 50 हजार रुपये दिए गए थे।

तस्करी के तरीके की जांच जारी

पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की शराब की तस्करी किसी संगठित समूह द्वारा की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि इसी तरह के मामलों में ड्राइवरों को भुगतान कर ट्रक एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है, ताकि उन्हें वास्तविक माल की जानकारी न हो।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने इस वर्ष अब तक चार ट्रकों को पकड़ा है, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 2 करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। वर्तमान मामले में 426 कार्टनों में 6300 बोतलों से लगभग 3825 लीटर शराब मिली है। पुलिस ने ट्रक और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) और 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस को इस तस्करी से जुड़े नेटवर्क के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं, जिन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट