जशपुर

ब्राउन शुगर संग आरोपी गिरफ्तार
03-Oct-2025 8:49 PM
ब्राउन शुगर संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 3 अक्टूबर। जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 19 नग कागज की पुडिय़ा में ब्राउन शुगर जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर को लोदाम पुलिस को मुखबिर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि, एक तकिम खान नाम का व्यक्ति, साईं टांगर टोली में है, व अपने पास ब्राउन शुगर का पुडिय़ा रखा है, व बेचने हेतु ग्राहक तलाश रहा है।

 जिस पर लोदाम पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, तत्काल पुलिस टीम, संदिग्ध आरोपी की पतासाजी हेतु, मुखबिर के बताए स्थान, साईं टांगर टोली रवाना हुई। साईं टांगर टोली में पुलिस के टीम के द्वारा, जब मुखबिर के बताए अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई, तब वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस के द्वारा संदिग्ध आरोपी का पीछा किया गया, व घेरा बंदी कर उसे, हिरासत में ले लिया गया।

   पुलिस के पूछताछ पर हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद तकीम खान साईं टांगर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छ .ग ) का रहने वाला बताया।

 

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके फूलपेंट की जेब में, एक पीले रंग की छोटी, प्लास्टिक की पन्नी, के अंदर, छोटे छोटे, कागज की पुडिय़ा में लपेट कर, रखा गया, कुल 19 पुडिय़ा में ब्राउन शुगर मिला।

 पुलिस के द्वारा सभी 19 कागज की पुडिय़ा में लपेट कर रखा गया, ब्राउन शुगर को जब्त कर लिया गया है। जब्त ब्राउन शुगर का कुल वजन पुडिय़ा सहित 1 ग्राम 95 मिली ग्राम है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रुपए है।

  

 लोदाम पुलिस के द्वारा आरोपी मोहम्मद तकीम खान के विरुद्ध थाना लोदाम में अवैध रूप से ब्राउन शुगर रखने पर ,21(ए)एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। मामले में आरोपी तकीम खान के द्वारा ब्राउन शुगर को कहां से लाया गया था, व उसके साथ मामले में कौन कौन शामिल हैं, के संबंध में पुलिस की जांच जारी है।

   पुलिस के द्वारा आरोपी तकीम खान के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

     

 मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोदाम क्षेत्र में, ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।  आरोपी से, वह कहां से माल लाता था, इसकी अगली कड़ी के बारे में पूछताछ की गई है। इस मामले में पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है। नशे के कारोबारियों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट