जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 27 सितंबर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार सेवा पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय मनोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा शास. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा में रक्तदान शिविर लगाया।
‘रक्तदान महादान और रक्तदान से कमजोरी नहीं होती है ’ का संदेश देते हुए जीवन में प्रथम बार स्वयंसेवक छात्र पुनेश्वर राम, जशवंत कुजूर, बजरंग यादव, आर्यन राम, इंद्रजीत राम, सोनल मिंज, सागर राम बैरागी, आदित्य राम ने रक्तदान दिया, साथ ही में पुराने स्वयंसेवक नारायण सिंह, बिमल कुजूर, आदर्श केरकेट्टा, हेमंत तिर्की,धनराज उरांव ने रक्तदान किया।
एनएसएस स्वयंसेवकों ने रक्तदान देकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाई और इस कार्यक्रम के जरिए मनोरा निवासियों को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। रक्तदान महादान की इस मुहिम को पहले ही स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्यक्ष लोगों से मिलकर और सोशल मीडिया के जरिये संदेश देकर जागरूकता फैलाया गया। रक्तदान देने के बाद स्वयंसेवकों ने बैनर पोस्टर के साथ नारा लगाकर जनता को जागरूक किया।


