जशपुर

विद्यालय के बच्चों ने किया जिला संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण
24-Sep-2025 3:58 PM
विद्यालय के बच्चों ने किया जिला संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर , 24 सितंबर। पीएम श्री सेजेस ,मनोरा के विद्यार्थियों ने  सोमवार को जिला संग्रहालय, जशपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस दौरान बच्चों ने संग्रहालय में संरक्षित पुरातात्विक एवं जनजातीय सामग्री का गहन अवलोकन किया।

भ्रमण के समय संग्रहालय में उपस्थित डॉ. विजय रक्षित इतिहासकार एवं पुरातत्ववेत्ता  विद्यार्थियों को प्राचीन मूर्तियों, शिलालेखों, पारंपरिक औज़ारों, आभूषणों तथा जनजातीय जीवन से जुड़ी विविध सामग्री के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

विद्यालय के  प्राचार्य संशोधन मिंज ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता  है। छात्रों ने अपने अनुभव साझा कर बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से ज्ञान और अनुभव का लाभ होता है।

शैक्षणिक भ्रमण के अवसर पर सत्यम माझी, मनीष कुंज, अमरेंद्र बरियार, हेमा त्रिपाठी, स्मिता अम्बसट तथा  आशुतोष शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


अन्य पोस्ट