जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 18 अगस्त। जन्माष्टमी पर मनोरा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं व बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। 25 फीट ऊँचाई पर मटकी तक पहुँचने के लिए युवाओं की टीमों ने मानव पिरामिड बनाकर अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया।
ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार का प्रतियोगिता का माहौल पूरी तरह रोमांचक रहा। प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों और नगरवासियों की भारी भीड़ जमा रही। दर्शकों ने जोरदार तालियों और नारों से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
आयोजकों की ओर से विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार रखा गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार रु 5100/- और द्वितीय पुरस्कार की राशि रु 2100/- रखी गई थी। कुल 5 टीम प्रतियोगिता में शामिल हुई थी।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार - हाई स्कूल आदिवासी टाइगर मनोरा और द्वितीय पुरस्कार-एफसीडी मनोरा एवं छोटा कान्हा मनोरा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ, एवं सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने युवाओं के साहस और टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से एकता, सहयोग और भाईचारे का संदेश समाज तक पहुँचता है। मनोरा में हुई यह प्रतियोगिता लोगों के लिए यादगार बन गई और जन्माष्टमी का उत्सव और भी उल्लासपूर्ण हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से शांति भगत- जिला पंचायत सदस्य , शिवनंदन भगत - सरपंच मनोरा, रंजीत भगत जनपद सदस्य मनोरा , नमन जैन, सुषमा सिंह , भजूनंदन नायक , विष्णु सिंह उपस्थित रहे।
आयोजक समिति में विकास कुमार प्रधान, अरविन्द सिंह , कृष्णा भगत , चन्दन सिंह , भुनेश्वर नायक, शिवकुमार सिंह, सूरज सिंह, हितेश सिदार,प्रवीण सिंह, दीपेश सिंह, रवि भगत, श्रवण भगत, अलेश राम, विनोद दिवाकर एवं समिति के सदस्य का कार्यक्रम सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।


