जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर जिले रणजीता स्टेडियम जशपुर में तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उद्यानिकी विभाग के प्रदर्शनी स्टाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक उद्यान करण सोनकर द्वारा जिले की भौगोलिक एवं जलवायु परिस्थितियों की उद्यानिकी फसलों के अनुकूलता तथा जिले में उपलब्ध उद्यानिकी विकास की संभावनाओं से अवगत कराया गया। साथ ही विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने स्टाल में प्रदर्शित विभिन्न फल, सब्जिय़ाँ एवं उत्पादों का अवलोकन किया तथा ऑइल पाम के फल में विशेष रुचि व्यक्त की। उन्होंने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नेशनल मिशन ऑन एडेबल ऑइल-ऑइल पाम के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी भी ली और इसकी संभावनाओं की सराहना की।
इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के स्टाल में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जिले के प्रगतिशील कृषकों अशोक राम, दिलीप, रामलाल सहित कुल 10 कृषकों को ग्राफ्टेड टमाटर एवं बैंगन पौधे तथा धनिया बीज का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा लगाई गई यह प्रदर्शनी जिले में हो रही आधुनिक उद्यानिकी गतिविधियों, नवीन तकनीकों और फसलों की विविधता का सजीव परिचय प्रस्तुत की। जिसने आगंतुकों एवं कृषकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।


